बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के वनमंडल सामान्य के नावरा चौकी में अटैच वनरक्षक रामबाबू वर्मा का शव सोमवार रात करीब 9:30 बजे बुरहानपुर के बस स्टैंड स्थित सवेरा लॉज के पास पड़ा मिला। वनरक्षक को विभाग ने बाकड़ी में अतिक्रमणकारियों द्वारा बंदूकें लूटे जाने की घटना के बाद निलंबित कर दिया था, उसके बाद वनमंडलाधिकारी प्रदीप मिश्र ने वन रक्षक को नावरा वन चौकी में अटैच किया था।

बुरहानपुर DFO प्रदीप मिश्र ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया भी चल रही थी। रात में सूचना मिली की उनका शव एक लॉज के समीप मिला है। कर्मचारी की संभवतः अटैक से मौत होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। वनरक्षक रामबाबू वर्मा को कुछ लोगों ने रात में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वह ग्राम देवाखेड़ी तहसील खिलचीपुर जिला राजगढ़ का रहने वाला था। सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह रामबाबू वर्मा के परिजन और मित्र बुरहानपुर पहुंचे। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। स्थानीय वनकर्मियों ने सहयोग कर एंबुलेंस से परिजन को उनके गांव रवाना किया। वनरक्षक वर्तमान में नावरा में अटैच थे। रात में सूचना मिली कि उनकी बॉडी मिली। मंगलवार को पीएम हुआ। कारण स्पष्ट नहीं हो पाए कि किस तरह मौत हुई। विभाग से जो भी लाभ दिए जा सकते हैं। वह परिवार को मिलेंगे।

बाकड़ी में लूट हुई थी, उस दौरान वनकर्मी दो दिन से अनुपस्थित था। इसलिए उसे सस्पेंड किया गया था। चौकी में अटैच कर आरोप पत्र आने पर निलंबन से बहाल करने वाले थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post