बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक कुत्ता एक नवजात को जबड़े में दबाकर घूम रहा था। कुत्ते ने उसके पैर की एक उंगली भी कुतर दी। खून से लथपथ नवजात जिंदा था। लोगों ने जैसे-तैसे कुत्ते से नवजात को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है।
मामला बैतूल
जिले के आठनेर में ग्राम सातनेर गांव का है। सोमवार शाम गांव के ही बीच नदी की झाड़ियों
में नवजात को कोई छोड़ गया था, जिसे आवारा कुत्ते ने उठा लिया। कुत्ता झाड़ियों से
निकालकर उसे गांव में लेकर घूम रहा था, जिसे तुरंत छुड़ाकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी
भेजा गया। यहां से बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे की हालत अभी नाजुक बनी
हुई है।
एसएनसीयू प्रभारी
डॉक्टर आयुष के मुताबिक बच्चा लगभग 12 घंटे का है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही
है। कंटीली झाड़ियों में फेंकने की वजह से उसे पीठ, पेट और छाती में चोट लगी है। उसके
उल्टे पैर की तीसरी उंगली कुत्ते ने खा ली है, जिससे बहुत खून बह गया है। बच्चे के
दिल की धड़कन न के बराबर चल रही है।
कुत्ते ने नवजात
को पैर से पकड़ा था
नवजात को मुंह
में दबाए भाग रहे कुत्ते को सबसे पहले गांव के तिलक अमरूते ने देखा। अमरूते ने इसकी
जानकारी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष धाकड़ को दी। धाकड़ जैसे ही मौके पर पहुंचे उन्होंने
कुत्ते को बच्चा ले जाते देखा। धाकड़ ने बताया कि कुत्ता बच्चे को पैर से उठाकर ले
जा रहा था। उसे भगाकर बच्चे को तुरंत कपड़े से ढांककर 108 एम्बुलेंस और डायल 100 को
कॉल किया। वे खुद बच्चे को लेकर सीएचसी आठनेर गए, जहां बच्चे को एडमिट कराया।
बच्चे को फेंकने
वाले की तलाश कर रहे : पुलिस
आठनेर थाना प्रभारी विजय प्रकाश
महोरे ने बताया कि सूचना मिली थी कि सातनेर गांव में अज्ञात नवजात झाड़ियों में मिला
है और बाद में कुत्ता उसे मुंह में दबाकर घूम रहा है। नवजात को देखकर लग रहा है कि
डिलीवरी के बाद उसे फेंक दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Post a Comment