रतलाम। रतलाम जिले के डोसी गांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग प्लास्टिक में लगी होने से कुछ ही देर उसने विकराल रूप धर लिया। आग की सूचना पर शहर सहित आसपास के आधा दर्जन इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी।

आग पहले एक फैक्ट्री में लगी थी, लेकिन वह इतनी फैल चुकी थी कि उसने पास में स्थित एक अन्य फैक्ट्री के बाहर रखे प्लास्टिक को अपनी जद में ले लिया और उसने भी आग पकड़ ली। घटना की सूचना पर एसडीएम संजीव केशव पांडे और सीएसपी हेमंत चौहान के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात था, जो कि भीड़ को काबू करने में लगा था। आग की ऊंची लपटों को देख बिजली कंपनी द्वारा भी आसपास के क्षेत्र की लाइट बंद कर दी गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने की जानकारी मिलने पर पहले नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद शहर की का फैक्ट्री से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई और फॉर्म के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि गाड़ियां कम पड़ रही थी।

आग को लगातार बढ़ते देख जावरा, नामली, धामनोद और सैलाना सहित अन्य स्थानों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी रतलाम पहुंचने लगी और आग बुझाने के जतन करती नजर आई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आई, लेकिन उसके बाद भी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को ठंड में पसीने छूट गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post