उज्जैन। उज्जैन के दुर्गा कॉलोनी निवासी युवक गुरुवार को सिलोदा रावल में अपने रिश्तेदार के घर मिलने गया था। रात में वह बाइक से वापस लौट रहा था। नईखेड़ी के समीप वह रास्ते में गिर गया और पूरी रात वहीं पड़ा। ठंड से उसकी मौत हो गई और शुक्रवार सुबह उसकी अकड़ी हुई लाश मिला। सूचना मिलने पर रिश्तेदार और परिजन मौके पर पहुंचे।  पुलिस इसका पता लगा रही है कि युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है या किसी वाहन ने टक्कर मारी।

ऐसे हुई मृतक की पहचान

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि घटना के समय सिलोदा रावल निवासी मदनलाल ने मृतक की पहचान जितेंद्र पिता रतनलाल नरवरिया निवासी दुर्गा कॉलोनी उज्जैन के रूप में की। मदनलाल ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र उनके घर मिलने आया था और रात में बाइक से अपने घर लौट गया था। रास्ते में किसी दुर्घटना का शिकार हो गया है। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस पता लगा रही है कि वह हादसे का शिकार हुआ है या किसी वाहन की टक्कर से गिरा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post