इंदौर। इंदौर की एक कमर्शियल बिल्डिंग में ऑनलाइन सट्‌टा पकड़ाया है। यहां सट्‌टा खेलने आए लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बुलाया गया था। क्राइम ब्रांच ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की और मैनेजर को पकड़ गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच अब वेबसाइट से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

DCP निमिष अग्रवाल की टीम को जानकारी मिली थी कि विजयनगर की ऐरन बिल्डिंग में एक ऑफिस संचालित किया जा रहा है। जहां ROCKEYBOOK.COM वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्‌टा खेलाया जा रहा है। यहां टीआई सतीश द्विवेदी और उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें मेनेजर विशाल सोलंकी निवासी नीमच को पकड़ा। जिसके पास से 10 मोबाइल और दो कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

कंट्रोल रूम बनाकर दे रहे थे पासवर्ड

क्राइम ब्रांच जब यहां कार्रवाई करने पहुंचा तो वहां एक ऑफिस में पूरा कंट्रोल रूम बना हुआ मिला। जिसमें 65 लोकेशन पर आईडी पासवर्ड देकर सट्‌टा संचालित किया जा रहा था। इसके लिये कई लड़कों को भी रखा गया था। फिलहाल क्राइम ब्रांच की सायबर टीम इस मामले में जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post