खंडवा। मध्यप्रदेश में खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह दो बसें एक डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें पलट गईं। हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। दोनों बसों में 80 से ज्यादा यात्री थे। जिनमें स्कूली छात्र भी शामिल हैं। सभी घायलों को पहले हरसूद के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल खंडवा रेफर कर दिया गया।

खंडवा जिले के रजूर गांव के पास यह बस हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल में ड्यूटी पर तैनात वनकर्मियों ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से हरसूद और खंडवा के अस्पताल भेजा। बस में सवार वन विभाग में पदस्थ मुकेश बामनिया ने बताया कि एक डंपर के पीछे बस चल रही थी। उसे ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बस में दूसरी बस जा घुसी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस में सवार स्कूली बच्चों को उन्होंने बाहर निकला, लेकिन बस की एक सीट मेरी कमर पर आकर लगने से मैं भी घायल हो गया। जिसके बाद 108 को कॉल कर मदद मांगी।

ड्राइवर के कंट्रोल खोने से पलटी बस

हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक, जम्बशक्ति और फौजदार बस की भिंड़त हुई है। जम्बशक्ति बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि डंपर को ओवरटेक कर रही जम्बशक्ति बस, फौजदार बस के सामने आ गई। फौजदार बस का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई। दुर्घटना में लगभग 35 से 40 लोग घायल हुए हैं, सभी को जिला अस्पताल खंडवा रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post