सतना। दमोह जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गीदन के जंगल में 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने रजपुरा थाने पहुंची। पीड़िता ने थाना प्रभारी राजीव पुरोहित को घटना की जानकारी बताई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीड़िता घर आने के लिए सड़क पर खड़ी थी, तभी मनचले आरोपी ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने उसे बाइक पर बिठाया और सुनसान जंगल में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित छात्रा किसी तरह सड़क पर आई और बस पकड़कर घर पहुंची। घर पहुंच कर छात्रा ने अपनी मां और परिजनों को इस घटना के बारे में बताया।

इसके बाद परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर रजपुरा थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन रजपुरा थाना में महिला आरक्षक न होने से पीड़ित को हटा थाने भेजा गया। हटा पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post