मुरैना। नई दिल्ली से हैदराबाद की ओर जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार रात मुरैना स्टेशन के पास क्रॉस टूट जाने से दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन लूप लाइन पर होने के कारण स्लो स्पीड में थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन का क्रॉस जोड़ा तब कहीं जाकर दो घंटे बाद ट्रेन मुरैना स्टेशन से आगे के लिए रवाना हो सकी।

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद की ओर जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार रात मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश हुई ओर चंबल पुल क्रॉस करने के बाद मुरैना स्टेशन से गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन मुरैना स्टेशन पर आई। उसी दौरान अचानक तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन का क्रॉस टूट गया और सात डिब्बे इंजन के साथ आगे बढ़ते चले गए और पीछे बचे 17 डिब्बे खड़े रह गए। तेलंगाना लूप लाइन पर होने के कारण ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी, यदि ट्रेन तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जिस डिब्बे से क्रॉस टूटा था उसके नजदीक वाले डिब्बे की सावरियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज सुनकर ट्रेन को रोका गया, तब कहीं जाकर स्थानीय तकनीकि विभाग ने बोगियों को जोड़ा गया और ट्रेन को मुरैना स्टेशन से करीब पौने ग्यारह बजे आगे के लिए रवाना किया। घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post