सीधी। सीधी जिले में मझौली थाना एरिया के तहत आने वाले ग्राम देवरी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक जिस युवती से प्रेम करता था, उसी के ही दुपट्टे से पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

मझौली थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक पांच निवासी शिवप्रसाद कोल (19) के रूप में हुई है। मृतक के पिता का नाम राजेंद्र उर्फ राजा कोल है। मृतक के पिता ने बताया, वह मझौली के समीप ग्राम देवरी निवासी एक स्वजातीय युवती से प्यार करता था। 15 जनवरी को शिव धाम महान घाट के मेला में दोनों साथ-साथ घूमते भी देखे गए थे। लेकिन देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की ओर से खोजबीन की गई। रात में कोई पता नहीं चला और जब सुबह हुआ तो गांव देवरी में उसके प्रेमिका के घर के पास दुपट्टे में एक पेड़ में लटका उसका शव कुछ लोगों ने देखा।

वहीं, जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तब वे घटनास्थल पर पहुंचे। शव को देखते ही हत्या की आशंका व्यक्त करने लगे। पिता का कहना था, यह दुपट्टा और ऊपर पहने ठंड का कपड़ा उसके प्रेमिका का है, जिस जूते को पहनकर लटका हुआ है, उसे पहनकर पेड़ पर नहीं चढ़ा जा सकता है। जबकि घटना बता रही है कि पेड़ पर चढ़ने के बाद ही फांसी लगाया है।

परिजनों ने यह भी बताया, दोनों का प्रेम-प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था, जिसकी जानकारी लड़की के माता-पिता को भी थी। सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने की चर्चा भी चल रही थी। इसलिए आत्महत्या करने की कोई बात ही नहीं है। पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post