इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कई साल से नाम बदलकर इंदौर में रह रहा था। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद सादिक है जो यहाँ पर वेदप्रकाश बनकर रह रहा था। उसने उत्तर प्रदेश में दसवीं की फर्जी मार्कशीट बनवाई थी जिसके आधार पर इंदौर में सभी तरह के दस्तावेज बनवा लिए। पुलिस का कहना है कि उसने व्यापारिक लाभ के लिए यह  किया हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी काम कर रही है कि कहीं वह ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने का काम तो नहीं था।

गृहमंत्री ने भी मांगी जानकारी

मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को पूरी जानकारी जुटाने के लिए कहा है। गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर में हुए प्रवासी भारतीय सम्मलेन और ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की वजह से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

कई दस्तावेज बनवाए

सादिक ने इंदौर में रहते हुए कई तरह के दस्तावेज बनवा लिए और वह कई तरह की सुविधाएँ उठा रहा था। उसने पेन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड समेत सभी जरूरी दस्तावेज बनवा लिए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post