छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में छोटी बाजार में सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे ज्वेलरी की दुकान में डकैती का प्रयास किया गया। यहां एक डकैत ने दुकान संचालक सोहन ताम्रकार को गोली मार दी। तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
मामला छोटी
बाजार स्थित चूना गली के पास दुर्गा ज्वेलर्स का है। संचालक सोहन ताम्रकार आज सुबह
अपनी दुकान में बैठे थे, तभी एक व्यक्ति बाइक से आया और उन्हें बैग में सोना चांदी
रखने की धमकी दी। दुकान संचालक ने मना किया तो उसने अपने पास रखी मशीन गन से हवाई फायर
किया। इस दौरान दुकान संचालक के पेट में गोली लग गई।
घायल शख्स की
हालत गंभीर
सीएसपी अमन
मिश्रा के मुताबिक, घटना को अंजाम देने में सिर्फ एक ही आरोपी शामिल था, जिसने मशीन
गन से फायर किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल घायल शख्स
की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी ने किए
तीन फायर
बताया जा रहा
है कि आरोपी ने दुकानदार को बचाने के लिए आ रहे लोगों पर भी फायर किया, जिसमें दुकानदार
का भतीजा, पत्नी और अन्य लोग बाल-बाल बचे। हालांकि आसपास के लोगों की मदद से आरोपी
को पकड़ लिया गया।
मौके पर पहुंचे
एसपी
छोटी बाजार में हुई इस घटना के
बाद हड़कंप मच गया। सभी तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक
विनायक वर्मा भी मौके पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र
में सनसनी का माहौल है।
Post a Comment