इंदौर। मंदिर की दान पेटी से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस ने 75 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब कहीं जाकर बदमाशों का सुराग लगा। जब बदमाश इलाके में नजर आए तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।
दरअसल, ये मामला
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है। 10 जनवरी की रात को तेजाजी चौक राऊ स्थित अम्बिका
माता मंदिर के गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे थे और दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें
से 15 से 16 हजार रुपए निकाल ले गए थे। अगले दिन घटना का पता चला तो इस मामले की शिकायत
राउ थाने पर की गई। वहीं इस घटना से आसपास के लोगों में भी काफी रोष था।
शिकायत पर पुलिस
ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आपको बता दे कि राऊ पुलिस ने पहले ही लोगों
से अपने घर, दुकान और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया था। इसके चलते ही पुलिस
आरोपियों तक पहुंच सकी।
75 से 80 सीसीटीवी
फुटेज खंगाले
राऊ पुलिस के
मुताबिक पुलिस ने घटना के बाद इलाके में लगे 75 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और
मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इसके अलावा पुलिस ने पूर्व में चोरी, नकबजनी की वारदात
करने वाले और संदिग्धों से भी पूछताछ की। इस बीच पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज
में 18 से 25 साल की उम्र के तीन संदिग्ध लड़के मंदिर की ओर जाते हुए नजर आए। पुलिस
ने तीनों की तलाश की। मुखबिर से मिली सूचना पर संजय नगर पानी की टंकी के पास से पुलिस
ने तीनों को पकड़ा।
पकड़ाए तो कबूली
वारदात
पुलिस ने चोरी के इस मामले में
पीयूष गुप्ता, अर्पित गौतम और हर्ष उर्फ केकु को पकड़ा। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की
तो बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने बदमाशों
के पास से 12 हजार रुपए से ज्यादा जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से ओर भी मामलों में
पूछताछ कर रही है।
Post a Comment