कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। मृतक प्रणव वर्मा (17 साल) मध्यप्रदेश के शिवपुरी का निवासी था। वह दो साल से कोटा के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार प्रणव ने रविवार शाम को खाना खाया था। फिर अपने रूम में चला गया। रविवार रात को उसने अपने परिवार से बातचीत भी की। रात को एक बच्चा पानी भरने के लिए उठा तो उसने बरामदे में प्रणव को अचेत देखा। बच्चे ने फौरन हॉस्टल संचालक को बताया। हॉस्टल संचालक और अन्य उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रविवार रात को ही शव
को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रणव के
कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन कमरे से चूहे मारने की दवा मिली है। फिलहाल,
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post a Comment