ग्वालियर। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से लगातार दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र  करीब 14 साल है और बच्ची दो महीने की गर्भवती है। बच्ची के गर्भवती होने पर ही उसके साथ रेप की वारदात का खुलासा हुआ।बताया जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत के चलते जब परिजनों ने लड़की की जांच कराई तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट और बंधक बनाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

लड़की के अनुसार उसके माता-पिता मजबदूर हैं, जिसके चलते वह उसे देखभाल के लिए पड़ोसी सत्येंद्र गुर्जर के पास छोड़ जाते थे। आरोपी ने इस बात का गलत फायदा उठाके हुए लड़की को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बीते चाह माह से बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। आरोपी ने पहली बार जुलाई में बच्ची से गलत काम किया था, तब से लेकर अब तक वह कई बार पीड़िता के साथ संबंध बना चुका है। पीड़िता अब दो महीने की गर्भवती हो चुकी है। नाबालिग की शिकायत के पास आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post