उज्जैन। महाकाल मंदिर के पास हरसिद्धि चौराहे पर युवतियों में हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। विवाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चार युवतियां और एक युवक मारपीट करते दिख रहे हैं। इस बीच युवतियां गालियां भी देती हुई सुनाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि विवाद का कारण क्या था।

वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इसमें इंदौर से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आईं चार लड़कियां और दो लड़कों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद हरसिद्धि मंदिर चौराहे के पास इस तरह मारपीट हुई कि लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ही वीडियो बनाए। मामले में किसी ने भी महाकाल थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है।

विवाद का वीडियो बनाने वाले के साथ भी मारपीट

हरसिद्धि चौराहे के पास रात में विवाद का वीडियो बनाने के दौरान एक युवक ने मोबाइल की लाइट ऑन कर दी। इसे देख विवाद कर रही युवती उस युवक पर भड़क गई और अपशब्द कहते हुए उसके मोबाइल पर हाथ मारकर उसे गिरा दिया। इस बीच कुछ लोग उन्हें समझाने के लिए आए तो उन्होंने उसे भी नहीं छोड़ा उनके साथ भी मारपीट करने लगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post