इंदौर। इंदौर के मेरियट होटल में ज्वेलरी को लेकर प्रदर्शनी सेल में खरीदारी करने दो महिलाएं पहुंची। सेल्समेन को बातों में उलझाकर दोनों ने पांच लाख रुपए से अधिक कीमत की डायमंड रिंग चुरा ली। स्टॉक से अंगूठी गायब होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए। जिसमें महिलाएं वारदात करती दिखाई दे रही है।

टीआई रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक यश कुमार गंग निवासी काटजू कॉलोनी रतलाम की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। यश ने बताया कि होटल मेरियट में पिछले दिनों से ज्वेलरी की एग्जीबिशन सेल चल रही है। जिसमें उन्होंने भी स्टॉल लगाया था। शनिवार को यहां महिला ज्वेलरी देखने पहुंची थी। इस दौरान उसने दो से तीन कांउटर पर ज्वेलरी देखी थी जब सेल्समैन अपने कामों में लगे थे तो महिला ने नजर चुराकर दो सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। इनमें डायमंड भी लगे हुए थे। दोनों अंगूठियों की कीमत पांच लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस अब मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post