गुना। गुना की कैंट गोशाला में ठंड और भूख से 8 गायों की मौत हो गई। बजरंग दल ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गायों के शवों को उठाकर नगर पालिका के गेट पर रख दिया। साथ ही एक बछड़े के शव को नगर पालिका अध्यक्ष के चेम्बर के सामने रख दिया। बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि भूख और ठंड से गायों की मौत हो रही है। उन्हें मोटा भूसा दिया जा रहा है, जो वे नहीं खा सकती। इसके अलावा जब गायों की मौत हो गई, तो गोशाला प्रबंधन ने उन्हें भूसे में छिपा दिया। सदस्यों ने कहा कि जब तक अध्यक्ष और CMO नहीं आएंगे, तब तक शव यहीं रखे रहेंगे।
Tags
मध्यप्रदेश
Post a Comment