जबलपुर। हिन्दू सेवा परिषद के पदाधिकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के होटलों, क्लबों,पब,बार और अन्य जगहों पर फूहड़ता की जाएगी।

खुलेआम शराबखोरी व अनैतिक कार्य होंगे। इसके लिए पुलिस को पहले से आयोजकों को चेतावनी देनी चाहिए और यदि कहीं ऐसा कृत्य सामने आता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगो के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें, साथ ही रात 10 बजे के बाद होटलों में चल रही पार्टियों और शराब दुकानों को समय रहते बंद करवाया जाए। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। वहीं हिन्दू सेवा परिषद् ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है की, अगर पुलिस प्रशासन कार्यवाही नही करता है तो हिंदू सेवा परिषद अश्लीलता फैलाने वालों पर स्वयं कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा। इसलिए यह अनुरोध किया जा रहा है कि प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से करे।

रक्षित निरीक्षक तिवारी ने आश्वासन दिया कि यदि कहीं भी विधि विरुद्ध कोई आयोजन हुआ, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन के दौरान अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, नितिन सोनपाली, उत्कर्ष रावत, जितेंद्र चिनानी, धीरज ज्ञानचंदानी, निखिल कनौजिया, अक्षय झा, दीपक विश्वकर्मा, उमेश रजक, रवि कुशवाहा, राजा रजक ,कार्तिक श्रीवास, अखिलेश ओझा, अभिषेक अहिरवार ,अंकित राजपूत ,अमित राजपूत, सोमशेखर, मुकेश बर्मन, गणेश यादव ,पंकज कुशवाहा, आकाश राजपूत ,आशीष ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post