सीधी। सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पोड़ी के ग्राम गिजोहर में शनिवार की रात घर में अपने तीन भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर एक बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था। घटना के करीब 18 घंटे बाद बच्चे का शव घर से तीन किमी की दूरी पर मिला है। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मियों की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार खैरी के गिजोहर
गांव के निवासी रामबहादुर बैगा का 11 वर्षीय बच्चा कमल बैगा घर के आंगन में अपने तीन
अन्य भाई बहनों के साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान करीब रात आठ बजे तेंदुआ जंगल की
तरफ से आया और मासूम कमल बैगा को निशाना बनाते हुए उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला था।
तेंदुए को देखकर अन्य बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया, बच्चों की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे
तो बच्चों ने बताया कि कमल को जानवर उठाकर ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चे
की तलाश भी की थी लेकिन वह नहीं मिला था।
Post a Comment