डिंडौरी। जिला मुख्यालय में संचालित नीलम होटल में विगत तीन दिनों से धर्म छिपा कर दूसरी आईडी से होटल में रुके एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। होटल संचालक पवन शर्मा द्वारा संबंधित युवक की गतिविधियां संदिग्ध देखकर जब उससे ओरिजिनल दस्तावेज मांगे तो वह भ्रामक जानकारी देकर भागने का प्रयास करने लगा। होटल संचालक द्वारा इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। रात में ही पुलिस ने संबंधित युवक को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिया गया संबंधित युवक अपने आपको आईजी का लड़का बता रहा था।
कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र पेंद्रों
ने बताया कि अभी संबंधित युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति
स्पष्ट होगी। बताया गया कि संबंधित युवक राजस्थान का है, जो 15 नवंबर से होटल में हिंदू
व्यक्ति की फर्जी आईडी से रह रहा था। बताया गया कि उसकी ओरिजिनल दस्तावेज में वह मुस्लिम
है। इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं। संबंधित युवक का धर्म
बदलकर डिंडोरी में विगत तीन दिनों से रुकने का क्या कारण था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो
सका है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को लेकर जांच चल रही है। इस मामले में लोगों
ने गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। होटल संचालक द्वारा बताया गया
कि धर्म विशेष के ही जिला मुख्यालय के कुछ युवा संबंधित पकड़े गए युवक के संपर्क में
थे। इसको लेकर भी कई तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Post a Comment