देवास। शहर के अंदर, आसपास व अंचल में सडक़ हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एबी रोड, भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे, उज्जैन रोड सहित आंतरिक मार्गों पर वाहनों में भिड़ंत हो रही है। शुक्रवार को शहर के उज्जैन रोड पर बीमा तिराहा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई। ट्रक ने महिला को कुचल दिया था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई, महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करके मौत की अधिकृत पुष्टि की। बताया जा रहा है कि महिला प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में काम करती थी। यह जानकारी भी सामने आई है कि महिला दो पहिया वाहन से बच्चों को लेने के लिए स्कूल जा रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई। महिला की शिनाख्त प्रिया नागर के रूप में हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच शुरू की है। गौरतलब है कि पिछले एक माह में प्रमुख मार्गों सहित आंतरिक मार्गों पर 40 से अधिक छोटे-बड़े सडक़ हादसे हुए हैं जिनमें 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सडक़ हादसों के कई मामलों में अभी प्रकरण भी दर्ज नहीं करवाए गए हैं। कई मामलों मेंं पीडि़त पक्ष उपचार के बाद कायमी करवाने थाने पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में ऐसे कई मामले बीएनपी, कोतवाली, औद्योगिक थाने में दर्ज हुए हैं। वहीं कई मामलों में जांच के बाद आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के केस दर्ज हो रहे हैंं

Post a Comment

Previous Post Next Post