धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में पुलिस ने हथियारों का जखीरा पकड़ा है, इतनी अधिक संख्या में हथियार थे कि पुलिसवालों को उन्हें टेबलों पर रखने में भी जगह कम पड़ रही थी, इन हथियारों में देशी कट्टे, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जितनी संख्या में हथियार मिले हैं, उनसे साफ पता चल रहा है कि या तो इनकी खरीद फरोख्त की जा रही होगी।
देशी कट्टे और पिस्टल किए बरामद
जानकारी के अनुसार धार जिले के मनावर क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर बड़ी संख्या में देशी कट्टे और पिस्टल जब्त किए हैं, इसी के साथ पुलिस ने दो बाइक और लाखों रुपए नगद के साथ ही सोना चांदी भी जब्त किया है, पुलिस ने इस मामले में ३ आरोपियों को धर दबोचा है।
18 लाख से अधिक का माल किया जब्त
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है, ये चोर सुने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से 9 लाख से अधिक का माल पकड़ा गया है। इन लोगों से 79 देशी कट्टे, 6 देशी पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस और 2 मोटर साइकिलों सहित सोना चांदी, नगदी 9 लाख जब्त किए हैं। इस प्रकार जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है।
Post a Comment