छतरपुर। छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर की एक महिला को यूपी में निर्वस्त्र कर पीटा। इस दौरान एमपी पुलिस महिला को पीटते हुए देखती रही। पीड़िता पुलिस के पास बचाने की गुहार भी लगाती रही, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। इस दौरान गांव वालों ने पुलिस को भी अपमानित किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो उप्र के बॉर्डर से लगे जिले महोबा के महोबकंठ थाने का है।

दरअसल, छतपरपुर जिले के हरपालपुर नगर की एक महिला की शादी उप्र के महोबा दिले के ग्राम तेली पहाड़ी थाना महोबकंठ में हुई थी। पति से विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी। वह अपने बच्चे को लेने के लिए थाना हरपालपुर में रिपोर्ट लिखवाने आई थी। करीब 15 दिन पहले हरपालपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीनानाथ गुप्ता बिना थाने में रवानगी डाले महिला के साथ एक निजी कार में सवार होकर बच्चे को लेने ग्राम तेली पहाड़ी पहुंच गए।

बच्चे को कार में बैठाने पर भड़के लोग

वहां से स्कूल से बच्चे को लेकर मारुति वैन में बैठाया और वापस हरपालपुर आने लगे। इसकी जानकारी महिला के ससुराल वालों को लगी, तो उन्होंने हरपालपुर पुलिस जवानों को अपमानित करते हुए महिला की जमकर मारपीट की। महिला की मां को भी जमकर पीटा। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए, उसे कार से निकालकर चप्पलों से पीटा। इस दौरान वह निर्वस्त्र हो गई। महिला बचने के लिए कार में भागी, लेकिन उसके ससुराल की तीन महिलाओं ने उसे तीन बार कार से निकालकर मारपीट की। इस दौरान दो पुरुष महिला को पीटने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। मारुति वैन से बच्चे को निकाला और उसे लेकर चले गए।

स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए पहुंचे

महिला के कहने पर हरपालपुर थाना के एसआई दीनानाथ गुप्ता थाने में बिना रवानगी डाले एक आरक्षक को साथ लेकर महोबकंठ के तेली पहाड़ी गए। वहां भी उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया, उसका सहयोग नहीं लिया। जिससे यह घटना घटी और उन्हें अपमानित होना पड़ा। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

महिला आयोग में शिकायत

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग और मप्र महिला आयोग में शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है। इस संबंध में नौगांव एसडीओपी शशांक जैन का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। मैं इसे दिखवाता हूं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित महिला ने महोबा एसपी को अपनी आपबीती बताई। एसपी के निर्देश पर थाना महोबकंठ में तीन पुरुष और तीन महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post