जगजीतसिंह भाटिया
प्रधान संपादक

माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानजी...., इन दिनों आपके तेवर काफी तीखे नजर आ रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ आप पुलिस अफसरों पर भी गाज गिराते जा रहे हो...। लेकिन आपको बता दें कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट विभाग है तो खाकी वाला..., जनता तो साल में एक बार दिवाली मनाती है, लेकिन खाकी वाले रोज दिवाली मना रहे हैं। संत्री, हेड कांस्टेबल, एसआई और टीआई से लेकर आला अधिकारी तक का पेट नहीं भर रहा है। हम सिर्फ इंदौर की ही बात करें तो शायद ही ऐसा कोई व्यवसाय होगा, जिन्हें इन्होंने छोड़ा होगा! खान-पान की दुकानों से मुफ्त में खाना, ट्रैवल्स वालों की एसी बसों में मुफ्त का सफर। यहां तक कि जिन सर्विस सेंटरों पर दो पहिया वाहन धोए जाते हैं, वहां 50 रुपए तक नहीं दे पाते खाकी वाले..., गोल गप्पे वाले को तक नहीं बख्शते...। सड़क पर छोटी सी गुमटी लगाए बैठे मोची से जूते तक मुफ्त में पॉलिश करा ले जाते हैं ये खाकीवाले...। अभी तो दिवाली है..., पुलिस वाले कई दुकानों पर दिखाई दे रहे हैं..., पहुंचते ही मोबाइल फोन संबंधित दुकानदार के कानों पर लगा देते हैं..., दुकानदार हां साहब, पैक करवा रहा हूं...। मिठाईवाला, पटाखेवाला, झालर वाला..., फल वाला, केले वाला, फूल वाला और धानी, रूई बेचने वाले तक को नहीं छोड़ रहे...! और तो और जिन व्यापारियों ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर दुकानें सजाई हैं, उन्हें इन खाकीवालों का त्योहार मुफ्त में करना पड़ रहा है...! कुल मिलाकर अपने-अपने पद के हिसाब से खाकी वालों ने अपनी-अपनी दुकानें तय कर रखी हैं। बड़े ओहदे पर बैठे खाकी वाले मॉल, लक्जरी होटल, पब आदि के आदी हो गए हैं...। मुफ्त में कमरे, खाना-पीना करना इनका शौक है...। अब व्यापारी पंगा लेने से तो रहा..., क्योंकि उसे व्यवसाय करना है। स्टाफ के साथ-साथ खुद का भी घर चलाना है। साहब से अगर हिसाब मांग लिया तो धंधा ही नहीं करने देंगे। गत दिनों ही विजय नगर थाना क्षेत्र में एक लक्जरी होटल का बिल 2 लाख रुपया हो गया था, लेकिन खाकी वाले साहब इसे चुकता नहीं कर रहे थे...। होटल वालों की पहुंच बड़ी थी तो मामला सामने आया..., वरना कई होटलों में अफसरों के नाम के बिलों की थप्पियां लग चुकी हैं।... तो कहने का अर्थ है ये है कि यदि प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करना है तो खाकीवालों को सुधारना होगा..., क्योंकि ये ही एक ऐसा विभाग है, जहां से भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है...। इसके बाद के विभागो से आप भलीभांति परिचित हो...।

Post a Comment

Previous Post Next Post