इंदौर। इंदौर में सोमवार रात एक गरबा पंडाल में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। एरोड्रम इलाके में दो बदमाश बाइक पर आए और वहां खड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उनके साथ आए अन्य साथियों ने युवक को बेल्ट और डंडों से भी मारा। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल युवक को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

TI संजय शुक्ला के मुताबिक घटना अशोक नगर की है। यहां एक गरबा पंडाल में घुसकर चार युवकों ने हर्षित(18) पुत्र मुकेश चौबे पर चाकू, बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया। हमले में हर्षित के सीने पर चाकू का एक वार लगा है। एमवाय अस्पताल में आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है।

दोस्त पर आए थे हमला करने

हर्षित का इलाके में आरजे नाम का एक दोस्त रहता है। बताया जा रहा है कि हर्षित के दोस्त ने हमला करने वाले युवकों पर कमेंट्स किए थे। हर्षित गरबा पंडाल में अपने इसी दोस्त के साथ था। पुलिस के मुताबिक सिंधु, मनीष काला और पीयूष के नाम सामने आए हैं। आरोपी हर्षित के दोस्त पर हमला करने आए थे। उसके नहीं मिलने पर हर्षित से विवाद के बाद उसे चाकू घोंप दिया। रात में पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश भी दी। लेकिन वह नहीं मिले। फिलहाल सभी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post