चाइना मांझे में फंसी चिड़िया निकालते वक्त हादसा
छिंदवाड़ा।
छिंदवाड़ा जिले में एक युवक बिजली के तार में फंसी चिड़िया बचाते समय हादसे का शिकार
हो गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। फिलहाल युवक
को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार युवक ने चाइना
मांझे में एक चिड़िया को फंसा देखा और वह उसे निकालने की नियत से हाईटेंशन लाइन के
करीब पहुंचा। उसने जैसे ही चिड़िया की मदद
की कोशिश की वैसे ही हाईटेंशन बिजली लाइन ने युवक को सात फीट नीचे से खींच लिया। जिससे
युवक बिजली के करंट में बुरी तरह झुलस गया। करंट से उसके शरीर में आग भी लग गई थी।
लेकिन इससे पहले कि युवक दम तोड़ता, हाईटेंशन लाइन ने उसे दूर फेंका। स्थानीय लोगों
ने घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है,
फिलहाल स्थिति सामान्य है।
Post a Comment