इंदौर। क्राइम ब्रांच व थाना लसूडिया ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा। इनके नाम नौशाद पिता राशिद पटेल और शाहरुख पिता उस्मान पटेल निवासी गोया रोड तालाब के पास,खजराना इंदौर है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी ड्रग) मिला है।
Post a Comment