भिंड। भिंड में 12 के छात्र ने अपना दबदबा बनाने के लिए एक छात्र की जमकर बेल्ट से मारपीट की। आरोपी द्वारा मारपीट का वीडियो बनवाया। इसके बाद कोचिंग सेंटर के पास हवाई फायरिंग कर आए दिन धमकाता था। पुलिस ने आरोपी छात्र को अवैध हथियार समेत दबोच लिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक सूर्यप्रताप सिंह (20) पुत्र चंद्रप्रकाश सिंह राजावत निवासी श्रीराम नगर का रहने वाला है। वो 12वी का छात्र है। छात्रों के बीच दबंगता दिखने के लिए आए दिन कोंचिग सेंटर के छात्रों को धमकाता था। मारपीट करता था। पिछले दिनों एक छात्र की बेल्ट से मारपीट की। शुक्रवार को कोचिंग सेंटर नजदीक अवैध हथियार से हवाई फायर किया था। छात्र की बढ़ती बदमाशी को लेकर भिंड पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post