एनकाउंटर में ढेर विजय यादव के भाई सतीश और उसके गुर्गों 
ने किशोर पर चाकू-तलवार से किया था वार

जबलपुर। एनकाउंटर में ढेर गैंगेस्टर विजय यादव के भाई सतीश यादव और उसके गुर्गो के हमले में घायल 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। 16 दिनों तक मेडिकल कॉलेज में वह मौत को टालता रहा। किशोर ने मौत से पहले आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए थे। वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल चुकी है। किशोर के पिता पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत के यहां गार्ड की नौकरी करते हैं।

गोरखपुर पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल की देर रात गोरखपुर निवासी सतीश यादव अपने गुर्गों अमन सरदार, अंकित कोरी, अनमोल कोरी, ऋषभ ठाकुर, गगन कुरील, प्रांजल साहू सहित 10-15 लोगों के साथ पीपल मोहल्ले में उत्पात मचाया था। आरोपियों ने पीपल मोहल्ला निवासी सोनू गौड़ 17, पवन 32 और अउवा उर्फ सावन बेन 26 पर तलवार-चाकू और बेसबॉल के डंडे से मारपीट कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था।

आरोपी सावन को अपनी गैंग में शामिल होने का दबाव डाल रहे थे। इनकार करने पर वारदात को अंजाम दिया। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सावन और पवन को छुट्‌टी मिल गई है, पर अब भी उनके जख्म पूरी तरह नहीं भरे हैं। दहशत में वे घर से नहीं निकल रहे हैं।

पिता को खाना देकर लौट रहा था सोनू

पिता मुन्नालाल ने बताया कि वह पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत के बंगले में गार्ड की नौकरी करता है। रात में बेटा सोनू खाना देकर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने उस पर तलवार-चाकू और बेसबॉल से हमला कर दिया। विवाद की सूचना मुझे मिली, तब तक सोनू को मेडिकल भेजा जा चुका था। मुझे लगा कि हल्की-फुल्की चोट आई होगी। 24 अप्रैल को मेडिकल में पहुंचा तो बेटे की हालत देखी नहीं गई। आरोपियों ने उसका एक पैर तोड़ दिया था। पेट व सीने पर चाकू और तलवार से वार किया था। तब से उसका मेडिकल में इलाज चल रहा था। पर उसे बचाया नहीं जा सका।

गोरखपुर पुलिस ने प्रकरण में घर में घुसकर मारपीट, बलवा, चाकूबाजी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। अभी तक पुलिस पीपल मोहल्ला निवासी ऋषभ ठाकुर, नवीन समद, आजाद चौक गोरखपुर निवासी गगन कुरील, कोरी मोहल्ला निवासी अनमोल कोरी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सतीश सहित अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post