परिवार को पसंद नहीं था दोनों का मिलना, पहले भी एक बार भाग चुके हैं दोनों

शिवपुरी। शिवपुरी के अमोला के रहने वाले युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, सलैया डीड दुदवाली निवासी प्रेमी-प्रेमिका का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को दोनों के बीच हुए प्यार का जब पता चला तो दोनों के परिजनों ने बंदिशे लगाना शुरू कर दी। प्रेमी ने अपने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। उन्हें दोनों का मिलना कतई पसंद नही था। दोनों प्रेमियों ने घर से भाग जाने का मन बनाया और योजनाबद्ध तरीके से 10 दिन पहले वह अपने घर से भाग गए। गांव से लापता हुए युवक-युवती की गुमसुदगी की शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई गई थी।

अमोला थाना में सूचना प्राप्त हुई थी कि उत्तरप्रदेश के बसई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे गेट और विद्युत सब स्टेशन के बीच एक युवती और एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने मृतक और मृतिका के शव के पास मिले बेग में मिले दस्ताबेजो के आधार पर प्राथमिक जानकारी के आधार पर दोनों की पहचान मृतक युवक संदीप सिंह परमार पिता राजपाल सिंह परमार (20 वर्ष) और युवती वर्षा परिहार पुत्री फूल सिंह परिहार के रूप में की। बैग में मिले दस्ताबेज के आधार पर थाने में सूचना की है। जिसके बाद दोनों युवक और युवती की मौत की सूचना परिजनों तक पहुंचाई गई। दोनों युवक युवती की मौत के बाद गाँव में शोक व्यापत है। परिजन युवक और युवती के शव को लेने लिए उत्तरप्रदेश के बसई के लिए रवाना हुए हैं।

नाबालिग थे, तब भी भागे थे घर से, अब भाग दे दी जान


जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग उस समय से चल रहा था जब वह नाबालिग थे। दो युवक-युवती पहले भी एक बार घर से भाग चुके थे जब वह दोनों ही नाबालिग थे। जिसकी शिकायत अमोला थाना में दर्ज कराई थी। उस समय नाबालिग होने के चलते दोनों को बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद जब दोनों युवक युवती बालिग हुए दस दिन पूर्व वह एक बार फिर घर से भाग गए। जिन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। युवक-युवती की मौत के बाद अमोला पुलिस एवं बबीना पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post