कुत्तों ने नोचा, माता-पिता ने कहा- बच्ची मृत पैदा हुई थी इसलिए सुनसान जगह पर छोड़ा


सीहोर। जिला अस्पताल परिसर में नवजात बालिका का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला है। उसे कुत्तों ने नोचा है। पुलिस ने शव मर्च्युरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्पताल परिसर की एक गली में नवजात का शव पड़ा है, जिसे कुत्ते नोच रहे हैं। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लिया। नवजात शव बालिका का होने से पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने पड़ताल कर बालिका के माता-पिता का भी पता लगा लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बच्ची मृत ही पैदा हुई थी, इसलिए सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post