अबू ने इंस्टाग्राम पर राहुल बताकर की दोस्ती

  बर्थडे पर नाबालिग को लेने लखनऊ से गया


इंदौर। इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां की 17 साल की लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुस्लिम युवक से हो गई। युवक ने अपनी पहचान छिपाते हुए नाम राहुल बताया। नाबालिग के जन्मदिन पर उससे मिलने इंदौर गया। वह लड़की को झांसे में लेकर अपने साथ लखनऊ ले जाने की फिराक में था। इससे पहले हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी लग गई। आरोपी को गुरुवार शाम पकड़कर एमआईजी पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने अपहरण और लव जिहाद का केस दर्ज किया है।

टीआई अजय वर्मा के मुताबिक अमर टेकरी में रहने वाली लड़की की मां ने शिकायत की है। पुलिस ने 27 साल के अबू जैद पुत्र कलीम निवासी गाजीपुरा, भदोही उतर प्रदेश को पकड़ा है। आरोपी गुरुवार को नाबालिग को अपने साथ ले जाने की तैयारी में था। पूछताछ में उसने बताया कि नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

राहुल नाम बताकर की दोस्ती
अबू नाबालिग से 6 महीने से बात कर रहा था। अबू ने अपना नाम राहुल बताया था। इसके बाद वह बुधवार को लड़की के बर्थडे पर उससे मिलने घर पहुंचा। अबू उर्फ राहुल दो दिन इंदौर में ही था। गुरुवार को उसने लड़की को मिलने बैरवा समाज की धर्मशाला के पास बुलाया। लड़की घर से चली गई। जब वह घर नहीं लौटी तो मां ने ढूंढना शुरू किया। जिसमें रहवासियों की मदद ली। जब वह अबू के साथ मिली तो हिंदूवादी संगठन को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद अबू को पीटते हुए वह थाने लेकर पहुंचे थे।

पिता नहीं, घर पर अकेली रहती थी लड़की
पुलिस के मुताबिक नाबालिग 11वीं में पढ़ाई कर रही है। उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। मां फैक्ट्री में काम करती है, इसलिए दिनभर लड़की घर में अकेली रहती है। इस दौरान सोशल साइट्स पर उसकी जान पहचान अबू से हुई। पुलिस के मुताबिक अबू का आधार कार्ड, पेन कार्ड ओर मोबाइल जब्त किया है। आरोपी मजदूरी करता है। नाबालिग की मां के मुताबिक जब आरोपी बुधवार को उनके घर पहुंचा था, तो उसने हिंदू नाम बताया था।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post