नरोत्तम मिश्रा बोले- ऐसे ख्याल दिल से निकालें

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने रीवा के एक कार्यक्रम में देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने वाले कव्वाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कव्वाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम कानपुर गई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि मेरा क्ववाल से निवेदन है कि वह ठुमरी, दादरा, ख्याल कुछ भी गाएं, लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल ही निकाल दें। लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल राष्ट्र विरोध का दिल से ख्याल निकाल दें, क्योंकि अब राष्ट्रवादी युग है। अब राष्ट्रवादी सरकार है। अब इस तरह से काम नहीं चलेगा। कव्वाल नवाज शरीफ के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। हमारी दो टीमें उनको गिरफ्तार करने के लिए कानपुर पहुंच गई हैं।

बता दें 28 मार्च को रीवा के मनगवा में एक कार्यक्रम में नवाज शरीफ ने हिंदुस्तान, मोदी, शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे विवादित टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कव्वाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

 वीडियो में कव्वाल कह रहा है कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं, मगर हैं कौन, कौन हैं, अगर गरीब नवाज चाह लें ना, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था। हां, ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं, तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post