रतलाम में सड़क हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई।
मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। नौ फरवरी को वैवाहिक बंधन में बंधे नवविवाहित युगल की भी हादसे में मौत हो गई। उनके अलावा उनकी दो रिश्तेदार भी हादसे का शिकार बनी हैं। यह धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। 
पुलिस के मुताबिक हादसा बिलपांक के करीब जमुनिया में हुआ। धरमपुरी में हाईवे पर रेस्टोरेंट चलाने वाले रविराज सिंह की शादी 9 फरवरी को राजस्थान की रेणु से हुई थी। शादी के बाद रेणु पहली बार मायके जा रही थी। उसे छोड़ने के लिए पति रविराज के साथ ही दो बुआ भी उनके साथ कार (एमपी-39/सी-0957) से जा रही थीं। सोमवार सुबह 6 बजे सभी घर से निकले थे। तभी बिलपांक के पास जमुनिया में भीषण हादसा हो गया। जिस कार से वे राजस्थान जा रहे थे, वह डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में शादी का सामान, तीन ट्रॉली बेग, मिठाई व भोजन के पैकेट आदि सामन रखे पाए गए।  

Post a Comment

Previous Post Next Post