पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश नहीं आए हाथ
इंदौर। इंदौर के कनाड़िया रोड की एचडीएफसी बैंक में चोरों के ताले तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो चोर भाग गए। मामला कनाड़िया रोड स्थित शहनाई गार्डन की बैंक का है। कनाड़िया और खजराना थाने के बीच एचडीएफसी बैंक में रात करीब 2 बजे चोर घुसे थे। सूचना के बाद खजराना टीआई दिनेश वर्मा, तिलकनगर टीआई मंजू यादव और कनाड़िया पुलिस के साथ एडीसीपी तत्काल पहुंचे और घेराबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए ।
पुलिस के मुताबिक जिस बैंक में वारदात हुई वहां नीचे ही बैंक का एटीएम है। यहां से शटर उचकाने की आवाज गार्ड तक नहीं पहुंची। अफसरों ने गार्ड से काफी समय तक पूछताछ की, जब सही जवाब नहीं दे पाया तो उसे थाने ले गए।
बैंक के स्टोर रूम में था कैेश और ज्वेलरी
पुलिस के मुताबिक बैंक का कैबिन खाली था और पूरा कैश और ज्वेलरी सहित अन्य सामान स्टोर रूम में रखा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Post a Comment