रतलाम। रतलाम के गुरुतेग बहादुर एकेडमी के खेल मैदान पर 7वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। छात्रा अक्षरा मूणत (13) खेल मैदान पर खेलते समय गश खाकर गिर गई। स्कूल के टीचर उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। यहां परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश भी जताया।  इस दौरान छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे शिक्षक गौतम कश्यप की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई। उन्हें भी आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। जानकारी मिलने पर औद्योगिक और स्टेशन रोड पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी रिकॉर्ड जांच में लिए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post