भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के अलावा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का भी परिणाम जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंटरव्यू राउंड में  राज्य वन सेवा परीक्षा में 18 उम्मीदवार और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (पीसीएस) के लिए 1918 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 नवंबर 2019 को जारी किया गया था। आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2020 को किया गया था जिसका रिजल्ट 22 दिसंबर 2020 को जारी हुआ था। इसके बाद राज्य के 8 जिलों में 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक एमपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन हुआ था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post