ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
उज्जैन। ईओडब्ल्यू ने रिश्वतखोर अफसर को धरदबोचा है। कार्रवाई उज्जैन के तराना जनपद सीईओ कीर्ति राज पर की है। कीर्तिराज को 20 हजार रुपे लेते धरदबोचा है कीर्तिराज ने ग्राम पंचायत बड़ेली के सरपंच से विकास कार्यों के लिए कमीशन मांगा था। सरपंच लक्ष्मीनारायण धाकड़ ने मामला ट्रेप कराया। सरपंच से पहले भी टुकड़ों में ये रिश्वतखोर 70-80 हजार रुपए चुका है।
Post a Comment