कोरोना पर नई गाइडलाइन हो सकती है जारी प्रदेश में 594 केस, सिर्फ इंदौर में 319
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नई गाइडलाइन पर फैसला लिया जा सकता है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहेंगे। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 594 कोरोना केस मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% पर आ गई। इंदौर में 1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में एडमिट दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव थी।
Post a Comment