धार पुलिस की कार्रवाई : शराब की कीमत है 6 लाख 65 हजार

ट्रक में बने कैबिन ने उगली पेटियां
इंदौर। अवैध शराब परिवहन के मामले में बदनावर पुलिस ने देर रात कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब की पेटियों को जब्त किया। शराब तस्करों ने ट्रक में एक लोहे का  कैबिन बना रखा था, जिसे देखने पर  शराब की पेटियां नजर नहीं आती। पुलिस ने पहले कैबिन का लॉक चाबी से खोला। इसके बाद लोहे की एक प्लेट अंदर थी। रात में ही पुलिस ने लोहा काटने वाले व्यक्ति को बुलाया, जिसने एक घंटे की मशक्कत के बाद कैबिन को कटर मशीन से काटा और शराब की 655 पेटियां बरामद की।

टीआई सीबी सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि ट्रक से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। नाकाबंदी कर ट्रक रोका और चालक और परिचालक से पूछताछ के बाद तिरपाल हटाया गया और ट्रक की तलाशी ली गई। अंदर की ओर लोहे का बड़ा कैबिन दिखाई दिया। ट्रक को लेकर पुलिस रात में थाने पहुंची।
दो आरोपी गिरफ्तार
उनि हिना जोशी ने बताया कि वाहन के अंदर रखी हुई कुल 655 पेटी शराब की जप्त की गई है। शराब की कुल कीमत 6 लाख 65 हजार रुपए है। पुलिस ने ट्रक में सवार सलमान मोहम्मद और सलीम शेख को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वे वाहन को पेटलावद ले जा रहे थे। बुधवार दोपहर पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश करके रिमांड मांगेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post