इंदौर। उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र से चार दिन पहले अपहृत किए गए युवक को पुलिस ने इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र से मुक्त करा लिया। उदयपुर पुुलिस ने सोमवार सुबह एरोड्रम क्षेत्र के एक घर पर दबिश देकर गृह स्वामी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद सोमवार शाम उदयपुर में आइजी हिंगलाजदान ने प्रेस कांफ्रेंस में घटना की जानकारी दी। वहीं इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि उदयपुर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी थी। एरोड्रम थाना प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि इस मामले में थाने पर भी कोई सूचना नहीं दी गई थी। नीमच के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग अहीर मास्टरमाइंड निकला है।

आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उदयपुर में आइजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज चौधरी ने अपहरण केस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपहृत प्रापर्टी कारोबारी राहुल माखीजा सकुशल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इंदौर से नीमच कैंट निवासी मास्टरमाइंड अनुराग अहीर को पकड़ा। उसी ने पूरे अपहरण का षड्यंत्र रचा था। इससे पहले बदमाश उदयपुर के एक होटल में दो दिन रुककर रैकी की थी। 

अनुराग पहले भी एक पत्रकार के अपहरण के मामले में आरोपित है। आइजी ने बताया कि अनुराग के साथ सूरत निवासी विपुल अजमेरा, नीमच निवासी माधव बंसल और मोहित उर्फ बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया। घर में अपहरण बनाए हुए युवक को बंधक बनाए रखने के आरोप में पुलिस ने मोहित के पिता संतोष यादव को भी गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post