गत सप्ताह पाइप लाइन से पानी के कैंपर भरने का वीडियो वायरल हुआ था

इंदौर। गत सप्ताह भोपाल में नाले से लीक पाइप लाइन से पानी के कैंपर भरने का वीडियो जारी हुआ था। मामले में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। अब फिर भोपाल का ही एक वीडियो जारी हो रहा है। इसमें सड़क पर बहते गंदे पानी से सब्जियां धोकर बेची जा रही हैं।  डॉक्टरों का कहना है कि इस रुके और गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं। ऐसे में इन सब्जियों को बिना साफ किए सीधे उपयोग में लाने से पेट और लीवर से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

सोशल मीडिया पर चल रहा यह वीडियो रोहित नगर का बताया जाता रहा है। बताया जाता है कि यहां से सब्जी रोहित नगर, गुल मोहर मार्केट, बिट्‌टन मार्केट और अन्य मार्केट में बेचा जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post