अहमदाबाद का सनसनीखेज मामला
ड्रग्स चाहिए तो होटल आना होगा...
इंदौर। नशे के चंगुल में आकर किस तरह संभ्रांत घर की लड़कियां बरबादी की ओर जा रही है, इसकी दास्तां सुनकर आपके रोंगटे खड़े कर हो जाएंगे। घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। यहां एमबीए और एमएससी करने वाली लड़कियां चकाचौंध की दुनिया में खोकर ड्रग्स की आदी हो गई है और ड्रग्स पैडलर्स ने उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया है। इन लड़कियों को सही राह और समाज से जोड़ने के लिए गुजरात की पुलिस ने बीड़ा उठाया है।
48 युवतियां फंस चुकी थी नशे के दलदल में
ड्रग्स के जाल में 48 युवतियां फंस चुकी थी, जिन्हें पुलिस ने इस दलदल से बाहर निकाला है। इन लड़कियों ने पुलिस को जो दास्तां बताई है, उसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।
जिस्म के सौदों की दास्तां
अिधकतर युवतियां बड़े घरों की हैं और काफी पढ़ी-लिखी भी। नशे की लत ने इन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में जाने तक के लिए मजबूर कर दिया। ऐसी ही एक लड़की ने अपनी दास्तां गुजरात में मीडिया के सामने बयां की। वह किस तरह से ड्रग्स के दलदल में धंसती चली गई...और उसके जिस्म का सौदा होने लगा।
पहली दास्तां : युवती शादी के बाद भी ड्रग पैडलर की पकड़ में रही
अहमदाबाद के होटल मार्वल में पुलिस ने जुलाई 2020 में छापा मारा था। यहां से 20 साल की लड़की को बरामद किया था, जो शादीशुदा थी और संभ्रांत परिवार की थी। युवती ने बताया कि ड्रग्स डीलर पहले तो संपन्न घरों की लड़कियों को नशे के जाल में फंसाते हैं। इसके बाद जब वो लड़की बुरी तरह नशे की लती हो जाती है तो उसे पैसों के लिए जिस्म बेचने पर भी मजबूर करते हैं।
शरीर के हिस्सों पर इंजेक्शन के निशान
यह लड़की अपने हाथ पुलिसवालों से छिपाने की कोशिश कर रही थी। दरअसल, नशे के इंजेक्शन लेने से उसके हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान पड़ गए थे और यही निशान छिपाने की वह कोशिश कर रही थी। उसने पुलिस से अंग्रेजी में बात की और अपनी बातें सामने रखीं। बताया कि वह एक नामी साइंस कॉलेज में पढ़ रही है, लेकिन नशे की लत की वजह से यहां तक पहुंच गई।
ऐसे शुरू हुआ नशा लेने का खेल
लड़की के अनुसार कुछ समय पहले वह एक दोस्त के साथ पार्टी में गई थी। पार्टी में कई अनजान लड़के भी आ रहे थे। इस बड़ी और हाई प्रोफाइल पार्टी में नशा करना स्टेटस सिंबल था। कई लड़कियां नशा ले रही थी, जिन्हें देख उसने भी आपा खो दिया और नशा ले लिया। यहां से लड़की की बरबादी शुरू हो गई। इसके बाद वह ड्रग्स डीलर के संपर्क में आई और पूरी पॉकेटमनी ड्रग्स पर खर्च करने लगी। कोरोना में लड़की के पिता का कारोबार ठप हो गया तो पॉकेटमनी भी मिलना बंद हो गई। डीलर ने शुरुआत में तो फ्री में डोज दी पर बाद में उसने ऐसा करना बंद कर दिया, क्योंकि वह जान गया था कि यह लड़की अब ड्रग्स लेने की आदी हो गई है। जब लड़की ने डीलर से ड्रग्स मांगी और पैसे नहीं होने की बात कही तो डीलर ने कहा ड्रग्स तो मिल जाएगी, एक घंटे के लिए होटल में आना पड़ेगा और जो भी कहा जाएगा करना पड़ेगा। नशा पूरा करने के लिए लड़की को ड्रग डीलर की हर बात माननी पड़ी। ड्रग पैडलर उसे ड्रग्स का डोज देने से पहले होटल ले जाता था और उससे जिस्मफरोशी कराता था। जब लड़की के परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने उसकी शादी करा दी, लेकिन शादी के बाद भी वह ड्रग्स पैडलर के लिए काम करती रही, क्योंकि नशे की आदी होकर वह सामान्य जिंदगी नहीं जी पा रही थी।
दूसरी दास्तां : रुपयों के लिए गिड़गिड़ाई तो होटल भेज दिया
दूसरी दास्तां अहमदाबाद की ही है, यहां की एक जानी-मानी कंपनी मालिक की बेटी भी ड्रग्स के चंगुल में फंस गई शुरू में तो लड़की को कोई परेशानी नहीं हुई, पर नशा करते-करते उसे पैसों की किल्लत होने लगी। ड्रग्स डीलर ने जब बिना पैसों के ड्रग्स देने से मना कर दिया तो वह उसके सामने गिड़गिड़ाने तक लगी। इसके बाद ड्रग्स डीलर ने ही उसे जिस्मफरोशी के धंधे में लगा दिया और पैसों के लिए उसे होटलों में भेजने लगा।
पुलिस ने उठाया लड़कियों को सुधारने का बीड़ा
इन लड़कियों की दास्तां और सच्चाई सामने आने के बाद सामाजिक सरोकार के तहत अहमदाबाद पुलिस ने एक धार्मिक संप्रदाय की मदद से लड़कियों की मदद की और उनका इलाज शुरू किया। ऐसी करीब 48 लड़कियों को अब तक पुलिस नशे के चंगुल से मुक्त करा चुकी है। अहमदाबाद पुलिस अब इस ड्रग्स के कारोबार की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके एक्शन प्लान को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से भी चर्चा की जा चुकी है। अहमदाबाद के डीसीपी चौहान के अनुसार इन लड़कियों ने अपना जीवन सुधारने के लिए कोशिश की और कामयाबी भी मिली। अगर कोई और लड़की भी मदद चाहती है तो वह पुलिस से संपर्क करे और उसकी पहचान जाहिर किए बिना मदद की जाएगी।
Post a Comment