सूचना पर  जू मैनेजमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने रेस्ट हाउस के पास किया रेस्क्यू

इंदौर। बुरहानपुर से घायल अवस्था में लाया गया तेंदुआं मनोरमागंज क्षेत्र में मिला है। 6 दिन बाद मिले तेंदुए को पकड़ लिया है। मंगलवार सुबह तेंदुआ  नवरतनबाग में दिखाई दिया। जानकारी पर जू मैनेजमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने तेंदुए को रेस्ट हाउस के पास से रेस्क्यू किया। 

बता दे किं बुरहानपुर के पास नेपानगर से बुधवार रात वन विभाग के 7 कर्मचारी तेंदुए को लेकर इंदौर आ थे। रात में ही जू के अफसरों से बात कर ट्रक को जू में खड़ा करवा दिया गया था। गुरुवार सुबह ट्रक में रखे पिंजरे में तेंदुआ नहीं मिला। जू मैनेजमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे थे। जू मैनेजेंट का तर्क था कि तेंदुआ जू में लाने से पहले ही रास्ते में कहीं भाग गया। अगर जू से भागता तो पिंजरे पर ढंकी तिरपाल इधर-उधर होती या फिर फटी होती। वहीं, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट तेंदुए के जू से ही भागने की बात कर लगातार सर्चिंग करा रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post