आदेश का नहीं हो रहा पालन, जान चली जाएगी तो जिम्मेदार कौन
इंदौर। इसी सप्ताह भोपाल में सीवरेज की सफाई करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते इंदौर नगर निगम ने भी सख्त आदेश जारी किए हैं कि कोई भी सफाईकर्मी सीवरेज की सफाई नहीं करेगा। इसके लिए मशीन का उपयोग किया जाएगा। लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे इंदौर में लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के पास सीवरेज की सफाई सफाईकर्मी से कराई जा रही है।फोटो में आप देख सकते हैं कि मशीन अस्पताल के पास पेड़ के सामने खड़ी है और करीब 100 फीट की दूरी पर सफाईकर्मी सीवरेज में उतर चुका है और आसपास सफाईकर्मी और जिम्मेदार खड़े हैं... इतनी मौतें होने के बाद भी नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ड्रेनेज कर्मचारी सफाई हेतु चैंबर में ना उतारे संसाधन का करे उपयोग- आयुक्त
...तो संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के मापदंड अनुसार सीवरेज सफाई में संलग्न ड्रेनेज कर्मचारियों को सीवरेज चेम्बर सफाई के दौरान चेम्बर में नही उतारने के संबंध में झोनल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, समस्त ड्रेनेज सुपरवाइजर, ड्रेनेज उपयंत्री, ड्रेनेज दरोगा को निर्देशित किया गया। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त ड्रेनेज कार्य में संलग्न अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ड्रेनेज कर्मचारियो को चैंबर सफाई के दौरान चैंबर में नही उतारे, अपितु निगम द्वारा चैंबर सफाई कार्य में लगाई गई रोबोटिक मशीन व संसाधनों के माध्यम से सफाई का कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही चैंबर सफाई के दौरान सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के निर्धारित मापदंड अनुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मशीनरी के माध्यम से सफाई कराने के भी निर्देश दिये गये। कर्मचारी के चेम्बर में उतरने पर कोई घटना घटित होती है तो संबंधित दरोगा/यंत्री के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment