कनाड़िया पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा

 आरोपी गिरफ्तार

- अवैध संबंध होने पर महिला बना रही थी शादी के लिए दबाव

- समाज और परिवार में बदनामी होने के डर से की वारदात

इंदौर।  कनाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार 15 दिसंबर को बिचौली हप्सी रोड पर मेहता के खेत में महिला की खून से सनी लाश मिली थी। जांच के दौरान मृतिका की पहचान भगवंतीबाई पति आशाराम मेवाडे उम्र 44 साल निवासी ग्राम तलवाडा तहसील अंजड जिला बडवानी के रूप में हुई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के इंदौर पहुंचने के संबंध में जानकारी एकत्रित की। इसमें ज्ञात हुआ कि महिला अपने गांव से करीब 2 महीने पहले इंदौर में मूसाखेड़ी इलाके में अपने दोनों बेटों को बिना बताये रहने आई थी तथा गांव में भी महिला बेटों से अलग रहती थी। महिला इंदौर रहने वाले अपने बेटे के पास न रहते हुये कुछ ही दूरी पर अलग किराये के कमरे में रहती थी। दोनों पुत्रों द्वारा महिला की महीनों से कोई खोज खबर नहीं ली गई थी तथा दोनो पुत्रों से भी महिला के संबंध अच्छे नहीं थे। इस कारण से प्रथम दृष्ट्या इंदौर शहर में रहने वाले पुत्र पंकज पर पुलिस को शंका हुई। 

मूसाखेड़ी इलाके मे महिला के रहने के स्थान पर पतारसी करने पर घटना दिनांक से दो तीन दिन पहले मंदिर पर रहने तथा एक दिन पूर्व ही महिला द्वारा किराये का मकान खाली कर मूसाखेड़ी चौराहे के आसपास किराये का मकान लेना पता चला। जिस पर उक्त स्थान से मूसाखेड़ी चौराहे तरफ जाने पर प्रत्येक रास्ते पर सीसीटीव्ही फुटेज तलाश किए गए। लगातार कड़ी बनाते हुए मूसाखेड़ी चौराहे के पास मनीष ढाबे वाली गली के पास तक महिला का सामान लेकर जाना ज्ञात हुआ। जिस पर उक्त स्थान के पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज तलाश करने पर मालिक दिनेश मिश्रा के पास पुलिस दल के पहुंचने पर दिनेश मिश्रा द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे खराब होने का बहाना बताया गया। तब पुलिस टीमों द्वारा आसपास के कैमरे तलाश करते दिनेश मिश्रा के मकान के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की रिकॉर्डिंंग देखने घटना दिनांक व समय से करीब 6 घंटे पूर्व रात के लगभग 01 बजे दिनेश मिश्रा के मकान से दिनेश मिश्रा द्वारा एक महिला को हाथों में उठाकर कार में रखना तथा अन्य सामान कार में रखना दिखाई दिया। महिला की पहचान भगवंती बाई होने पर कार के जाने के रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करते उक्त कार कनािड़या क्षेत्र में आना पता चला।  इस पर दिनेश मिश्रा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की।  पहले तो आनाकानी करने लगा लेकिन कुछ ही समय में अपने विरुध्द आए साक्ष्यों को देखकर उसने अपराध कबूला।

आरोपी ने बताया कि भगवंती बाई से शारीरिक संबंध हो गए थे। महिला द्वारा साथ रहने एवं शादी करने का दबाव बनाने पर समाज और परिवार में अपनी इज्जत खराब होने के डर से महिला का जनेऊ से गला घोट दिया। और अपनी कार मे उसका सामान रखकर बिचौली हप्सी रोड पर खेत में शव फेंक दिया, तथा महिला का चेहरा बिगाड़कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से पास ही पड़े पत्थर व ईंट से वार करना बताया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post