इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। वह डीआरपी लाइन में पदस्थ थी। बुधवार देर रात जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने शव को जिला अस्पताल भेजा।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना शहर के एक कॉलोनी क्षेत्र की है। यहां रहने वाली प्रिया Y (28) ने अपने घर में फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रिया Y डीआरपी लाइन में सेवाएँ दे रही थीं। बताया जाता है कि पति अमित K की मौत के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। पति की मृत्यु के बाद से ही वह मानसिक तनाव में थीं।
लिव-इन पार्टनर से हुई थी कहासुनी
कांस्टेबल ट्रैफिक थाने में पदस्थ सिपाही कवींद्र Y के साथ पिछले तीन वर्षों से लिव-इन में रह रही थीं। कवींद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों साथ में रहते थे। रात में वह खाना खाकर थोड़ा टहलने निकला, इसी दौरान प्रिया ने फांसी लगा ली। सूचना कवींद्र ने ही पुलिस को दी।
कवींद्र ने यह भी बताया कि दोनों जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन एक दिन पहले इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

Post a Comment