खानकाह गरीब नवाज सूफी संत आत्म शांति आश्रम में हुआ अन्नकूट का आयोजन


महू । मुख्य सेवादार सुरेश बाबा इन चुनकर जो पिछले 40 वर्षों से यहां पर सेवारत है उनका कहना है कि इनचुनकर परिवार में कई पीढ़ियों से रीति चली आई है इस स्थान पर सेवा करने की यहां पर मरी माता और हजरत हाजी अली सरकार की सेवा की जाती है। मुख्य सेवादार सुरेश बाबा इनचुनकर का कहना है कि यहां सभी धर्म और संप्रदाय के लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं जिसका समाधान यहां पर बिना कोई शुल्क लिए होता है।

इस अवसर पर इंदौर से गौरवशाली मांग समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष मुकेश इनचुनकर सोनू भी अपने साथियों के साथ उपस्थित थे उन्होंने बताया कि यहां पर वर्ष में 3 कार्यक्रम होते हैं आज 22 नवंबर को यहां बड़ा कार्यक्रम अन्नकूट का हो रहा है यहां पर सभी धर्म और समाजों के लोग शामिल हो रहे हैं। श्री मुकेश इनचुनकर के अनुसार यहां लोग आकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं और यहां पर अनोखा करिश्मा यह है कि यहां पर सभी धर्मों के लोग आते हैं । 

यह धार्मिक स्थल सब के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है मुकेश सोनू इनचुनकर की संस्था के द्वारा सुरेश बाबा इनचुनकर एवं उनके परिवार का सम्मान मालवीय पगड़ी,शील्ड, श्रीफल,साल व मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर अजय मोरे महेश ब्यास,विजय मोरे,नवीन इंचुनकर,गौतम मोरे,प्रकाश सिरावले सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post