परदेशीपुरा  पुलिस  ने 24 घण्टे के अंदर आरोपी को किया गिरफतार


इंदौर। 12 नवंबर को हुकुमचंद मिल के मैदान स्थित झोपड़ी में हेमंत मोरे की हत्या उसके साढू दीपक पण्डित ने कर दी थी और फरार हो गया था। 

परदेशीपुरा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दीपक पण्डित को अल सुबह तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास  देखा गया है। इस पर उसे गिरफ्तार किया। वहीं, हत्या में प्रयुक्त चाकू आदि भी बरामद किया।

आरोपी दीपक ने पूछताछ में अपनी पत्नी से अलगाव व गृहस्थ जीवन में क्लेश का सबसे बड़ा कारण ससुरालजनों का होना बताया और इसी कारण पत्नी का विगत 4-5 माह से ससुराल इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी में रहना और उसके पास न आना बताया। इसी वजह से उसके साढू से परेशान होकर उसे अपने घर लाकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही हत्या करने के बाद खुद नेससुराल में फोन लगाकर साली को हत्या की जानकारी दी।

आरोपी के बताये अनुसार उसकी साली और साढू तथा सास मिलकर उसकी पत्नी से तलाक करा देना चाहते थे और इसलिये वह बहुत परेशान था और सभी लोग पत्नी से तलाक करवाने के लिये कोर्ट जाने की तैयारी में थे। इसी बीच आरोपी दीपक पहले कोर्ट चलने का बहाना कर हेमंत को घर लाकर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद पुनः आवेशित होकर मूसाखेड़ी जाकर अपनी सास सुनिता बाई पर भी उसी चाकू से हमला किया। जब पुलिस ने आरोपी को ट्रैक किया और उसके संपर्क सूत्रों से फोन लगवाए तो  आरोपी रातभर में साली संगिता को भी खत्म कर खुद ही सुबह थाने पर आ जाने के लिए कहता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post