इंदौर। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग ओर आमजन का संयुक्त प्रयास रंग लाया...। देश में स्वच्छता के बाद अब वैक्सीनेशन में भी फिर ‘चमका’ इंदौर...। इंदौर ने लगाया वैक्सीनेशन का अर्धशतक...। अबतक 50 लाख वैक्सीन के डोज हुए पूरे...। प्रशासन का टारगेट है कि अब सेकंड डोज में इंदौर को अव्वल बनाया जाए...। इसलिए सभी विभाग व जनप्रतिनिधियों की टीम पूरी शिद्दत से जुटी हुई है...।

कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अफसरों व कर्मचारियों की टीम ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया है, ताकि जनता को कोरोना महामारी से बचाया जा सके...। जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ जिले के व्याापारियों, उद्योगपतियों, धर्म गुरुओं, समाजजन, सहित आमजन ने कदम से कदम मिलाकर सेकंड डोज में भी नया किर्तिमान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में स्थापित करने की तरफ कदम बढाया है...। इसी विश्वास के साथ पूरा प्रशासनिक अमले के साथ सभी मिलकर पूरे जिले में जनजागृति अभियान चलाकर हर एक शख्स को सेकंड डोज के लिए प्रेरित कर रहा है...। सभी मिलकर अपील भी कर रहे है...।

Post a Comment

Previous Post Next Post